धान से भरा एक ट्रक किरनापुर से गोंदिया जाते समय सोनपुरी मोड़ के पास पलट गया। हादसा कावरे चौक के समीप हुआ। ट्रक में सवार ड्राइवर और हमाल सुरक्षित बच गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा जब हुआ तब धान से भरा हुआ ट्रक किरनापुर से गोंदिया जा रहा था तभी सड़क की सतह ऊंची नीची होने के कारण सोनपुरी मोड़ के पास कावरे चौक में ट्रक पलट गया इस ह