खबर बीकापुर नगर पंचायत के रामपुर परेई वार्ड की है, जहां बीते बुधवार की शाम को विवादित रास्ते की पैमाइश के लिए राजस्व लेखपाल भीम सिंह नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला के नेतृत्व में गठित राजस्व टीम के माध्यम से पैमाइश और जांच करने गए थे, इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने विवाद करते हुए खसरा फाड़ने की कोशिश किया और राजस्व टीम को धमकी देते हुए दौड़ा लिया, मुकदमा दर्ज।