डीडीहाट के साता गांव में तेंदुए ने हमला कर एक महिला को घायल कर दिया। आज सोमवार लगभग 4:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार साता गांव निवासी देवकी देवी रविवार रात लगभग आठ बजे खाना खाने के बाद लघु शंका के लिए घर से बाहर निकली। इसी दौरान आंगन में तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। उनकी सुनकर जब भतीजा महिमन बसेड़ा अन्य लोग बाहर आए शोर सुनकर तेज द्वारा जंगल की ओर भाग गया।