बिनगदेरा सुनारा छानी के पास कमल नदी पर पैदल पुल की मांग को लेकर तलडा, थली और सुनारा के ग्रामीणों ने पुरोला मोटर मार्ग पर चक्का जाम लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं घटना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार कमलेश सिंह ने दो माह में समस्या का समाधान करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।