चाईबासा। शुक्रवार को दोपहर 2 00 जिले के मौदा गांव में चाईबासा वन प्रमंडल की और से 76 व वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम में बताओ मुख्य अतिथि सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी उपस्थित रही। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया एवं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लोगों से अपील किया।