थाना दक्षिण पुलिस ने शनिवार दोपहर तीन बजे करीबन अलग-अलग स्थानों से चार युवकों को दबोच लिया। सभी आरोपियों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में ग्राम गुदाऊ कामराज की ठार निवासी नीरज यादव (38) व रामशंकर (39), हिमायुपुर निवासी विजय (27) व रोहित (20) शामिल हैं।