बड़वाह ब्लाक की सनावद नगर सीमा पर स्थित श्री उच्छिष्ट महागणपति मंदिर परिसर में शुक्रवार की देर शाम को राज्यसभा सांसद कोटे से राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी ने एक हाल निर्माण का भूमि पूजन किया है।उन्होंने शाम साढ़े सात बजे कहा कि नर्मदा परिक्रमा यात्रा और अन्य यात्रा करने वाले नागरिकों को रुकने एवं भोजन सहित अन्य इंतजाम के लिए हाल का निर्माण किया जा रहा है।