थाना खरेला पुलिस ने ईदगाह पहरेथा स्थल के पास जुआ खेल रहे 3 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। 3 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से ताश की गड्डी, साढ़े छह हजार रुपये नगदी और चार मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपियों पर जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश जारी है।