जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में जिला सभागार में जिला सहकारी विकास समिति एवं जिला क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में सहकारिता विभाग की योजनाओं की प्रगति और आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि सहकारी समितियों का उद्देश्य इससे जुड़े सदस्यों को लाभ पहुँचाना है।