थाना मानपुर पुलिस ने अवैध रूप से पशुओ(गौ-वंश)का परिवहन करने बड़ी कार्रवाई की है और मामले मे दो पिकअप वाहनो की जब्त कर मामले मे संलिप्त आरोपी आकाश कुमार यादव ग्राम पसगढ़ी,नंदलाल गुप्ता ग्राम पपडेरी एवं अयोध्या यादव ग्राम पसगढ़ी थाना ब्यौहारी जिला शहडोल के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।