गांव कोथ कला के खेतों से ट्यूबल का इंजन चोरी पुलिस ने किया मामला दर्ज़ ।गांव कोथ कला निवासी बलबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेरा खेत दरियावाला रोड पर है और खेत में मैंने ट्यूबवेल लगा रखा है। बीती रात को मेरे ट्यूबल पर रखा इंजन चोरी हो गया। पुलिस में शिकायत दी गई है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।