शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव में सोमवार शाम 5 बजे को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। यहां खेत पर घास काट रही महिला पर अचानक सियार ने हमला बोल दिया। महिला ने भी साहस दिखाते हुए सियार से मुकाबला किया। इस दौरान सियार की मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।