शनिवार शाम 5 बजे बताया गया सिमडेगा में अखाड़ा शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ। विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि बड़े भाई विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी के साथ मिलकर अखाड़ा बचाने की मुहिम छेड़ी थी, जिसका परिणाम है कि अब गांव-गांव ढोल-नगाड़ा बांटे जाएंगे। कार्यक्रम में करम-जितिया मिलन समारोह भी हुआ, जहां दोनों विधायक जनजातीय गीत-संगीत पर झूम उठे।