रविवार दोपहर देवरीखवासा बड़कुआ के बीच दो बाईक की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई घटना में अर्जुन पिता बापूलाल व गणेश पिता धनराज गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मनासा थाना 108 एंबुलेंस पायलेट नितिन राठौर और ईएमटी लक्ष्मी नारायण समय रहते उपचार के लिए दोनों को मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार कर भर्ती किया ।