काम दिलाने के बहाने युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले ने 'पुलिस अथिकारियों की नींद उड़ा दी है। घटना का वीडियो सोमवार रात 11 बजे वायरल होने के बाद पुलिस 'महकमे में खलबली मची है। युवती को युवकों ने अपनी निजी गोशाला में ले जाकर दुराचार किया है। पिपरी थाना के चायल चौकी पुलिस पर डेढ़ लाख में प्रकरण मे समझौता कराने का आरोप लगा है। पुलिस जांच में जुटी नाराजगी!