बनियांकुरा गांव के निकट जोर के पास बदमाश ने हड़हार गांव के 70 वर्षीय जलधर राय की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी। घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बनियांकुरा गांव के बबलू पुझार पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा घटना को लेकर परिजनों से पूछ-ताछ कर बुधवार रात करीब 9:30 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया में जुटी थी।