आर्य कल्याण सभा की बैठक मुगला में आयोजित हुई। इस बैठक में बिरादरी के जरुरतमंद लोगों के उत्थान को लेकर उनकी हरसंभव मदद का निर्णय लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता नेक राम ने की। बैठक में कुरांह, सुल्तानपुर, साहो, करियां, जिल्लों के लोगों ने हिस्सा लिया। इसकी जानकारी आर्य कल्याण सभा के अध्यक्ष नेक राम ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि बैठक में सभा की हर महीने बैठक