जिला मुख्यालय का फ्लाईओवर 7 साल बाद भी अधूरा है। सरकारें और ठेकेदार बदलते रहे, लेकिन काम नहीं। मेगामाइंड्स स्कूल में हुई बैठक में लोगों ने ग़ुस्सा जताते हुए कहा—“यह फ्लाईओवर अब स्मारक बनकर रह जाएगा,विरोध जताने के लिए ‘अधूरे फ्लाईओवर’ के नाम पर केक मंगाया गया और सवाल उठाया गया—“क्या यह पुल कभी पूरा होगा या सिर्फ़ वादों का अड्डा रहेगा?”