नौतन प्रखंड के श्रीराम खेल मैदान में बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे से एनडीए का विधानसभा सम्मेलन उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा ने की, जबकि संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक लाल श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर एनडीए के सभी घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।