पीपलू उपखंड क्षेत्र की लाइफ लाइन माने जाने वाले मासी बांध में एक बार फिर पानी की आवक बढ़ गई है। इसके चलते रविवार को बांध की 90 सेंटीमीटर की चादर चल रही है। जल संसाधन विभाग कनिष्ठ अभियंता मुकेश गुर्जर ने बताया कि मासी बांध के केचमेंट एरिया में मूसलाधार बारिश के चलते बांध की 90 सेंटीमीटर की चादर चल रही है। इसके चलते मासी नदी उफान पर है।