सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम लहपटरा में न्याय नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर ग्रामीण परिवार 22 सितंबर दिन सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा हुआ है। वहीं 23 सितंबर दिन मंगलवार को दोपहर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि खुद की जमीन पाने के लिए तहसील और एसडीएम पुलिस थाने का चक्कर लग रहे हैं। न्याय नहीं मिलने पर यह कदम उठाना पड़ा है।