युवक ने अहमदाबाद-बरौनी ट्रेन से टकराकर आत्महत्या का प्रयास किया। घायल युवक की पहचान बांदा जिले के कोटरा इलाके निवासी मनीष सिंह (35 वर्ष) के रूप में हुई है। गंभीर हालत में उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया। इस वजह से ट्रेन लगभग 20 मिनट तक रुकी रही।