मंझारी प्रखंड की पिल्का पंचायत के बालकण्ड गांव में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने गुरुवार शाम छह बजे बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत किए गए कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप मीणा भी मौजूद थे। इस दौरान उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने उपस्थित लाभुकों से योजना तहत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए किए गए बागवानी की सराहना की।