नेपाल में सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध के विरोध में हिंसक प्रदर्शन जारी है। काठमांडू से लेकर सीमावर्ती शहरों तक फैली हिंसा में अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी है। 350 से जयादा लोग घायल हुए हैं। इसके चलते भारत ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है। ठूठीबारी बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां नेपाल से लगे जिलों की निगरानी कर रही हैं।