चक रुकंदी में भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की थाना नोनहरा में धरना प्रदर्शन के दौरा पुलिस लाठीचार्ज में घायल होने के बाद मौत के आरोप के बाद,उसके घर नेताओं का तांता लगा है।क्षेत्रीय सपा विधायक मन्नू अंसारी शुक्रवार की दोपहर 3 मृतक सियाराम के घर पहुंचे। परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। मन्नू अंसारी के साथ बलिया सांसद सनातन पांडेय के बेटे भी मौजूद रहे।