रामलीला ग्राउंड में 19 मार्च तक चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा श्री धाम वृंदावन के कथा प्रवक्ता आचार्य पूज्य संजीव वशिष्ट द्वारा की जा रही है। धर्म प्रेमी महिलाओं द्वारा नगर में कलश यात्रा भी निकल गई है। मुक्तेश्वर नाथ मंदिर से शुरू होकर विष्णु सराय से होती हुई रामलीला बाग में समापन कलश यात्रा की गई है। 19 मार्च को भंडारा भी होगा।