गत 25 जुलाई को झालावाड़ के पीपलोदी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की इमारत ढह जाने से 7 मासूम बालकों की अकाल मौत हुई थी और लगभग 21 बालक घायल हुए थे। शिक्षक रविन्द्र सिंह मिसाई के नेतृत्व में सोमवार को समाजसेवकों का दल फिर से झालावाड़ के पीपलोदी गांव पहुंचा। अनपढ़ मोर सिंह के इस त्याग, समर्पण और जागरूक भाव को देखकर मोर सिंह का सम्मान किया।