बोराज गांव स्थित तालाब की पाल से पानी का हो रहा है रिसाव, आसपास में है कई कॉलोनी, कभी भी तालाब की टूट सकती है पाल, सूचना पर सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची मौके पर, वही अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेंद्र सिंह भी पहुंचे मौके पर, आसपास के कॉलोनी वासियों से सिविल डिफेंस की टीम कर रही है समझाइए, ताकि किसी तरह की नहीं हो कोई जनहानि।