आज गुरुवार की दोपहर करीब 1:00 बजे अमरोहा जनपद की डिडौली कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। डिडोली कोतवाल हरिश्वर्धन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि रणधीर पुत्र सुग्रीव निवासी गांव पतेई खालसा थाना डिडौली जनपद अमरोहा एक युक्ति का अपहरण कर अपने साथ ले गया था और युक्ति के साथ जबरन शादी का दबाव बना रहा था।