बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में जबरन जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। नगरिया कला निवासी राजू देवी ने जिलाधिकारी और एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। राजू देवी का आरोप है कि गांव के ही दो लोगों अजमल खान और जबर ने उनके बेटे आनंद बाबू को अगवा कर 146 वर्ग मीटर जमीन का जबरन बैनामा करा लिया। उन्होंने बताया कि 9 सितंबर की शाम आरोपियों ने आनंद को कैद कर लिया।