आमेट स्कूल में पैंथर की दहशत: छात्रों को कमरों में किया बंद, वन विभाग को खाली हाथ लौटना पड़ा।आमेट के एक स्कूल में पैंथर की खबर मिलते ही छात्रों की सुरक्षा के मद्देनज़र उन्हें तुरंत कमरों में बंद कर दिया गया। स्कूल में आने-जाने के रास्ते भी एहतियात के तौर पर बंद कर दिए गए। सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी तुरंत मौके पर पहुँचे और सघन तलाशी अभियान चलाया।