कुशीनगर जिले के सेवरही थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में धान की फसल देखने गई एक महिला की जहरीले सांप के डसने से मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना रविवार की है। बताया जा रहा है कि लालचुन्नी देवी पत्नी शिवबालक खेत में धान की फसल देखने गई थीं। इसी दौरान अचानक उन्हें जहरीले सांप ने काट लिया। महिला ने शोर मचाया तो परिजन अस्पताल ले गए जहाँ मौत हो गई।