होली पर्व के दूसरे दिन रतनी सहित पूरे जिले में रंगों की धूम रही। लोगों ने हर्षोल्लास के साथ एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली का आनंद लिया। शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे से ही बाजारों और गलियों में रंगों की बौछार शुरू हो गई थी। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई इस रंगीन उत्सव में मग्न नजर आया।