सेवरही ब्लॉक के गाजीपुर गांव के ग्राम पंचायत अधिकारी ने जीवित बुजुर्ग सीताराम को मृत घोषित कर दिया। इस कारण उनकी बृद्धा पेंशन बंद हो गई है। सीताराम पिछले तीन महीने से ब्लॉक और तहसील के चक्कर काट रहे हैं। वह अधिकारियों को बता रहे हैं कि वह जीवित हैं। ग्राम प्रधान और ग्रामीण भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं। फिर भी सरकारी अभिलेखों में उन्हें मृत दिखाया जा रहा है।