चिरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत अलानी पंचायत के चिकनी टोला में शुक्रवार को नहाने के क्रम में कोसी नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान चिकनी टोला निवासी राजीव सदा के दस वर्षीयपुत्र शिवांशु कुमार के रूप में हुई स्वजनों ने बताया कि शिवांशु अपने साथी के साथ नदी में नहाने गया था। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।