दरअसल कबीरधाम जिले में लगातार बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो वही पोंडी बायपास का निर्माण कार्य चल रहा जिसमे पुल नही होने से प्रभाटोला चौक के पास नाले का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है जिससे भरी परेशानी बनी हुई हैं। शनिवार की सुबह करीब 10 आसपास हेमराज जांगड़े ने बताया की पोंडी बायपास का निर्माण हो रहा है और नाले में पुल नही बनाया गया है।