सरैयाहाट/हंसडीहा थाना क्षेत्र के भदवारी गांव निवासी 23 वर्षीय कुंदन दास जो मजदूरी करने चेन्नई गया हुआ था प्रेम प्रसंग से तंग आकर शादीशुदा मजदूर कुंदन दास ने चेन्नई मे आत्महत्या कर लिया मृतक के पत्नी कंचन देवी ने मोलबाना गांव की एक लड़की पर हत्या के लिए मजबुर करने का आरोप लगाया हैशुक्रवार 1पीएम के चेनई से मृतक का शव भदवारी आने से परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है