मानिकपुर थाना क्षेत्र के इंद्राकालोनी में,बीते बुधवार शाम 4 बजे रह रही विवाहिता ममता मिश्रा पत्नी प्रदीप मिश्रा ने,घर मे फांसी लगा कर जान दे थी,दरअसल बीती 11अगस्त को एक युवक अमित कोल पुत्र चिरई द्वारा मृतिका की बेटी के साथ कोचिंग जाते समय, साइकिल से गिरा कर छेड़छाड़ की थी।वही थाना पुलिस ने03आरोपियों आशीष कोल,राकेश कोल,शिवपूजन कोल पर धारा 108 BNS दर्ज की है।