रामपुर हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन 412 मे.वा.बॉयल के पार्क में कहीं से एक तेंदुआ आज गुरुवार करीब 4:बजे शाम घुस आया। प्रोजेक्ट कॉलोनी में रह रहे लोगों ने जब तेंदुए को उछल कूद करते देखा तो उनमें दहशत का माहौल पैदा हो गया।लोग तेंदुए की उछल कूद खिड़कियों से झांक कर देखते रहे। इस बारे तुरंत वन विभाग को सूचित किया गया, ताकि तेंदुए का रेस्क्यू किया जा सके।