मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत चीचली विकासखंड में आने वाली ग्राम पंचायत वाले गांव का नाम है पुरानी परंपरा अनुसार आज पोरा के मौके पर पुरानी परंपरा निभाई गई है गेड़ी प्रतियोगिता काआयोजन संपन्न हुआ है, मुख्य अतिथि मनीष राय कांग्रेस नेता, भाजपा नेता जितेंद्र राय गजराज पटेल सहित स्थानीयनागरिक मौजूद रहे थे गेड़ी प्रतियोगिता का आयोजनहुआ।