Download Now Banner

This browser does not support the video element.

चकरनगर: चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आया, मंदिरों सहित 8 गाँवों का रास्ता खुला, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली

Chakarnagar, Etawah | Aug 28, 2025
क्षेत्र में प्रवाहित चंबल नदी का जलस्तर पांचवे दिन आज गुरुवार सुबह करीब 10 बजे खतरे के निशान से नीचा होकर 119 पर आ गया है।तब कहीं जाकर बाढ़ पीड़ितों ने राहत भरी सांस ली है। बता दें कि इस वर्ष दूसरीबार आई बाढ़ से करीब 8 गांव व दो ऐतिहासिक मन्दिरो का संपर्क मार्ग टूर गया था जो कि बुधवार को जल स्तर खतरे के निशान से घटते ही सभी मार्ग खुल गए है आवागवन शुरू हो गया ।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us