कादीपुर मेन विद्युत उपकेंद्र पर 33000 केवीए की सप्लाई वहां से थोड़ी सी हवा व बारिश को लेकर बंद हो जाने के चलते ,छोटे-छोटे उप केंद्र पूर्ण रूप से बंद हो गए हैं ,यह गुरुवार शाम लगभग 7:30 बजे से कई अप केंद्रों की सप्लाई है बंद कर दी गई है ,जिसके चलते यह एक बड़ा सवाल उठ रहा है, वही विद्युत विभाग की लापरवाही सीधा सामने ,आ रही है