मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के बिस्फी थाना के जानीपुर गांव में एक छठीहार कार्यक्रम के दौरान मंच पर नृतकी के साथ एक युवक द्वारा हथियार लहराने कि वीडिओ सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडिओ शुक्रवार रात्रि कि बताई जा रही है। बिस्फी थाना पुलिस ने वायरल वीडिओ कि जाँच पड़ताल में जुट गयी है।