रीवा जिले के अतरैला थाना क्षेत्र अंतर्गत चौखंडी गांव में बीते दिनों पुराने विवाद को लेकर एक युवक पर हमला कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित अमन काहर पिता दुर्गा काहर निवासी चौखंडी ने थाना अतरैला में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अमन ने बताया कि 27 अगस्त की रात करीब 11:30 बजे वह अपने घर के सामने मौजूद था। तभी राम मिलन मोराई आकर उसे गंदीगंदी गा