भारत विकास परिषद शाखा गंगापुर सिटी के नगर स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल डिबस्या गंगापुर सिटी में आयोजित की गई , जिसमें निर्णायक एवं जज के रूप में आशा मीणा टीजीटी चित्रकला केंद्रीय विद्यालय गंगापुर सिटी रही,और भारत विकास परिषद के गतिविधि संयोजक संस्कार गोविंद दीक्षित पूर्व सेवानिवृत्ति जिला शिक्षा अधिकारी ,शाखा सचिव