मंगलवार 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार चंबा सदर में होने वाले ड्राइविंग टेस्ट के लिए परिवहन विभाग द्वारा शेड्यूल जारी किया गया है। शेड्यूल के मुताबिक चंबा सदर में 29 अगस्त को ड्राइविंग टेस्ट होने सुनिश्चित किए गए है यह ड्राइविंग टेस्ट M V I अनिरुद्ध धीमान की उपस्थिति में लिए जाएंगे ।