हुल्लाहेडी गांव की 77 वर्षीय साबो देवी क्षेत्र में रॉकिंग दादी से प्रसिद्ध है। साबो देवी इस उम्र में भी 15 फुट की नहर को मिनटों में पार कर देती हैं। तैराकी साबो देवी ने बचपन से ही सीखी हुई है। यही नहीं साबो देवी ने अपने पोते को भी एक अच्छा तैराक बना दिया है। साबो देवी उस समय चर्चा में आई जब उन्होंने हरिद्वार में गंगा में चलांग लगा दी। सटावली गांव में जन्मी