उमरिया जिला मुख्यालय से महज 6 कि.मी.दूर बडेरी के डेंगहरा नाला के समीप बाईक चालक मनोज द्विवेदी पिता यसवंत द्विवेदी उम्र 37 वर्ष निवासी बरसपुर के वन्य जीव को बचाने के चक्कर में बाईक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डे में जा गिरा जिसके वजह से बाईक चालक को गंभीर चोट आयी है।वहीं राहगीरों ने तुरंत निजी वाहन से जिला अस्पताल लेकर आये जहां प्राथमिक उपचार कर जबलपुर गये।