शिवपुरी शहर के ठकुरपुरा स्थित शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर छात्रावास के छात्रों ने अधीक्षक दीपक तोमर की गुरुवार की दोपहर 2 बजे कलेक्टर से शिकायत की। छात्रों का कहना है कि छात्रावास में खाना स्वच्छता से नहीं बनता। खाने में मच्छर-मक्खी मिलती हैं। रोज एक ही तरह की सब्जी दी जाती है। नाश्ते में अक्सर पोहा ही परोसा जाता है। इससे कई छात्र बीमार हो रहे हैं।