फुलवारी शरीफ के जानीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए वाहन जांच अभियान के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देशी कट्टा, एक देशी रिवाल्वर, एक मोबाइल और एक वाहन बरामद हुआ है। इस संबंध में सोमवार की शाम 4 बजे पुलिस ने बताया कि आरोपी अवैध हथियार की तस्करी में संलिप्त था। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है।